Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

USA vs PAK, T20 World Cup Match Highlights: अमेरिका ने रच दिया इतिहास, सुपर ओवर में पाकिस्तान को चटाई धूल

USA vs PAK, T20 World Cup 2024 Highlights: अमेरिका ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हरा दिया है. दोनों टीमों का स्कोर बराबर रहा था. ऐसे में सुपर ओवर में मैच का नतीजा निकला.

Latest News
USA vs PAK, T20 World Cup Match Highlights: अमेरिका ने रच दिया इतिहास, सुपर ओवर में पाकिस्तान को चटाई धूल
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अमेरिका की क्रिकेट टीम ने धमाल मचाल दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. दल्लास में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाक टीम ने 159 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में अमेरिका भी 159 रन ही बना पाया. दोनों टीमों के स्कोर बराबर होने पर मैच सुपर ओवर में चला गया, जिसमें अमेरिका ने 5 रन से बाजी मार ली.

LIVE BLOG

  • 07 Jun 2024, 1:19 AM

    USA vs PAK Live Score:

    अमेरिका ने इतिहास रच दिया है. पाकिस्तान की टीम एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो गई है. सुपर ओवर में 19 रन के टारगेट को हासिल करने उतरी पाक टीम 13 रन ही बना पाई. सौरभ नेत्रवलकर ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए अमेरिका को जीत दिला दी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 Jun 2024, 1:08 AM

    USA vs PAK Live Score:

    सुपर ओवर में पाकिस्तान की ओर से इफ्तिखार अहमद और फखर जमान बल्लेबाजी करने आए हैं. उनके सामने 19 रन का टारगेट है. अमेरिका की उम्मीदें लेकर सौरभ नेत्रवलकर गेंद थामे हुए हैं. क्या वह करिश्मा कर पाएंगे?

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 Jun 2024, 1:03 AM

    USA vs PAK Live Score:

    अमेरिका की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने आए ऐरन जोंस और हरमीत सिंह ने 18 रन बटोर लिए हैं. पाकिस्तान को एक मुश्किल टारगेट मिला है. मोहम्मद आमिर ने काफी दिशाहीन गेंदबाजी की. उन्होंने 3 वाइड गेंदें डालीं, जिसमें बाई के 4 अतिरिक्त रन आए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 Jun 2024, 0:49 AM

    USA vs PAK Live Score: 

    अमेरिका और पाकिस्तान का मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया है. ऐरन जोंस और नितीश कुमार ने हारिस रऊफ के ओवर में 14 रन बटोरकर स्कोर बराबर कर दिया है. अमेरिका को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन की जरूरत थी, मगर नितीश फुलटॉस पर चौका ही लगा पाए. बाबर आजम अपने गेंदबाज रऊफ से बेहद नाराज नजर आ रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 Jun 2024, 0:45 AM

    USA vs PAK Live Score: 

    अमेरिका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 15 रन बनाने हैं. क्रीज पर ऐरन जोंस और नितीश कुमार हैं. हारिस रऊफ के हाथ में गेंद है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 07 Jun 2024, 0:08 AM

    USA vs PAK Live Score:

    मोनांक पटेल ने फिफ्टी ठोक दी है. अमेरिकी टीम के कप्तान ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर छक्का जड़कर टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. उन्हें जीत के लिए 45 गेंद में 56 रन की जरूरत है. दूसरे छोर पर ऐंड्रियस गौस 25 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 23:38 PM

    USA vs PAK Live Score:

    नसीम शाह ने पाकिस्तान को पहली सफलता दिला दी है. उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टीवन टेलर को विकेट के पीछे लपकवाया. टेलर ने आउट होने से पहले कप्तान मोनांक पटेल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 23:24 PM

    USA vs PAK Live Score:

    160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अमेरिका ने सधी हुई शुरुआत की है. ओपनिंग करने आए कप्तान मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर ने पहले 5 ओवर में 36 रन बटोर लिए हैं. विकेट नहीं मिलने पर पाकिस्तानी खेमे में हलचल बढ़ गई है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 22:51 PM

    USA vs PAK Live Score:

    लड़खड़ाते हुए किसी तरह पाकिस्तान ने 159 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है. शाहीन शाह अफरीदी ने 16 गेंद में 25 रन ठोककर उन्हें लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. कप्तान बाबर आजम ने 43 गेंद में 44 रन की धीमी पारी खेली. वहीं शादाब खान ने 25 गेंद में 40 रन का योगदान दिया. अमेरिका की ओर से नॉस्थुश केनजिगे ने 3 जबकि सौरभ नेत्रवलकर ने 2 विकेट चटकाए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 22:10 PM

    USA vs PAK Live Score:

    पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन वापस लौट गई है. शादाब खान और कप्तान बाबर आजम ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार लिया था, लेकिन नॉस्थुश केनजिगे ने दो गेंद में दो विकेट चटकाकर एक बार फिर उन्हें बैकफुट पर धकेल दिया है. शादाब 25 गेंद में एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए जबकि विकेटकीपर आजम खान खाता भी नहीं खोल सके. 12.5 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 98/5 हो गया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 22:00 PM

    USA vs PAK Live Score:

    बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किए गए शादाब खान ने आतिशी बल्लेबाजी कर पाकिस्त ान को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. दूसरे छोर पर कप्तान बाबर आजम संभलकर खेल रहे हैं. 12 ओवर की समाप्ति के बाद पाकिस्तान का स्कोर 93/3 है. शादाब 22 गेंद में 36 रन पर खेल रहे हैं. वहीं बाबर ने 32 गेंद में 28 रन बनाए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 21:34 PM

    USA vs PAK Live Score:

    पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. अली खान ने फखर जमान को शॉर्ट फाइन लेग पर लपकवा दिया है. 4.4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 26/3 हो गया है. शादाब खान अब बल्लेबाजी करने आए हैं.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 21:12 PM

    USA vs PAK Live Score:

    तीन ओवर के अंदर अमेरिका ने पाकिस्तान के दो विकेट चटका दिए हैं. पहले सौरभ नेत्रवलकर ने मोहम्मद रिजवान को पवेलियन भेजा, अब नॉस्थुश केनजिगे ने उस्मान खान को चलता कर दिया है. क्रीज पर कप्तान बाबर आजम और फखर जमान की ओपनिंग जोड़ी है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 20:52 PM

    USA vs PAK Live Score:

    दोनों टीमों की प्लेइंग-XI:

    पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, उस्मान खान, फखर जमान, आजम खान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ.

    अमेरिका: स्टीवन टेलर, ऐंड्रियस गौस, मोनांक पटेल (कप्तान), ऐरन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, जसदीप सिंह, नॉस्थुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवलकर और अली खान.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 06 Jun 2024, 20:45 PM

    USA vs PAK Live Score:

    अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने ओपनिंग मैच में पाकिस्तान की टीम पहले बैटिंग करती दिखेगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement