West Bengal Lok Sabha Elections में कौन बाजी मारेगा, TMC या BJP? | Election 2024 | Mamata Banerjee
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण के चुनाव बेहद करीब आ चुके हैं. चुनाव से पहले और चुनाव के दौरान एक राज्य ऐसा रहा जो हमेशा ही सुर्खियां बटोरता रहा. वो राज्य है पश्चिम बंगाल. जहां काफी समय से ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस सत्ता में बनी हुई है. अबकी बार के चुनाव में ये देखने लायक होगा कि TMC एक बार फिर बहुमत बनाने में सफल रहेगी या ये जीत BJP के हाथ लगेगी.