T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के अंडर-19 स्टार ने पाकिस्तान का मोए-मोए कर दिया
Kunal Kishore
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान ने अपना पहला मैच मेजबान अमेरिका के खिलाफ खेला.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उन्होंने पावरप्ले के अंदर 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए.
कप्तान बाबर आजम के साथ ओपनिंग करने आए मोहम्मद रिजवान पारी के दूसरे ही ओवर में आउट हो गए. कभी टीम इंडिया के अंडर-19 स्टार रहे सौरभ नेत्रवलकर ने रिजवान को पवेलियन भेजा.
मुंबई में जन्मे बाएं हाथ के तेज नेत्रवलकर ने 19वें ओवर में इफ्तिखार अहमद को भी आउट किया, जिससे पाकिस्तान की टीम बड़े स्कोर तक पहुंचने में नाकाम रही और 159 रन ही बना पाई.
सौरभ नेत्रवलकर 2010 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 6 मैच में 9 विकेट चटकाए थे.
उस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के लिए केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा भी खेले थे. हालांकि सुर्खियां नेत्रवलकर ने बटोरी थीं.
हालांकि इसके बाद नेत्रवलकर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया. वह आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए. बाद में उन्हें सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी भी मिल गई.
नौकरी के साथ नेत्रवलकर ने फिर से क्रिकेट खेलना शुरू किया और अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने अमेरिकी टीम में जगह बनाई.
नेत्रवलकर की कप्तानी में अमेरिका ने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में वह अमेरिका की गेंदबाजी आक्रमण के अहम अंग हैं.