trendingPhotosDetailhindi4123434

Deepika से लेकर Shraddha तक, बी-टाउन की हसीनाओं के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शन, कीमत सुन चकरा जाएगा सिर

बॉलीवुड सुपरस्टार का लाइफस्टाइल हमेशा से चर्चा में रहा है. वहीं बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. उनके पास भी महंगी कारों का कलेक्शन है.

बॉलीवुड सितारों के पास लग्जरी और शानदार कारों (Bollywood Celebs Car Collection) का जबरदस्त कलेक्शन है. इस लिस्ट में एक्ट्रेसेस का नाम भी शामिल है. श्रद्धा कपूर से लेकर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट सहित कई एक्ट्र्रेसेस के पास महंगी महंगी कारें हैं. उनके पास लेम्बोर्गिनी से लेकर रेंज रोवर कार हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. आइए आपको बताते हैं किस एक्ट्रेस के पास कौन सी कार है.

1. Sushmita Sen car collection

 Sushmita Sen car collection
1/5

सुष्मिता सेन ने बिते साल खुद को 1.92 करोड़ की मर्सिडीज कार गिफ्ट की थी. इस ब्लैक मर्सिडीज AMG GLE 53 कूप की झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.



2.Kareena Kapoor car collection

Kareena Kapoor car collection
2/5

करीना कपूर खान के पास एक मर्सिडीज S600 है जिसकी कीमत 2.54 करोड़ है. उनके कलेक्शन में एक रेंज रोवर स्पोर्ट (₹2.19 करोड़), एक पोर्श कैयेन (₹1.26 करोड़) और एक ऑडी Q7 (₹81 लाख) भी शामिल है. 
 



3.Shraddha Kapoor car collection

Shraddha Kapoor car collection
3/5

श्रद्धा कपूर ने लगभग 4.8 करोड़ रुपये की कीमत वाली लाल रंग की लेम्बोर्गिनी हुराकन टेक्निका खरीदी थी. वो आए दिन अपनी इस कार के साथ स्पॉट हो जाती हैं.



4.Katrina Kaif car collection

Katrina Kaif car collection
4/5

कटरीना कैफ के पास वाइट लैंड रोवर रेंज रोवर वोग कार है जिसकी कीमत तकरीबन 4.38 करोड़ रुपए है. इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7 और मर्सिडीज ML 350 भी है.
 



5.Alia Bhatt car collection

Alia Bhatt car collection
5/5

आलिया भट्ट के पास लैंड रोवर रेंज रोवर वोग है. वो कई बार इस कार में स्पॉट हो चुकी हैं. इसकी कीमत 1.74 करोड़ है. इसके अलावा उनके पास ऑडी Q7, ऑडी Q5, BMW 7 Series की कार है.



LIVE COVERAGE