Jun 5, 2024, 09:35 PM IST

महाभारत से पहले किस राजा ने अपने ही बेटे की तोड़ दी थी टांग

Rahish Khan

महाभारत का जिक्र होते ही शकुनि मामा का किरदार सबके जहन में आता है. शकुनि नहीं होते तो शायद महाभारत युद्ध नहीं होता.

महाभारत से कथा चाहे जितनी बार पढ़ी हो लेकिन कुछ कहानियां आज भी लोग अंजान है.

ऐसी एक कहानी गांधार के राजा सुबल की है. जिन्होंने अपने ही बेटे शकुनि की एक टांग तोड़ दी थी.

राजा सुबल नहीं चाहते थे कि उसकी बेटी गांधारी का विवाह नेत्रहीन धृतराष्ट्र से हो. शकुनि भी इस शादी के खिलाफ था.

लेकिन भीष्म पितामह के दबाव में राजा सुबल को अपनी पुत्री गांधारी का विवाह धृतराष्ट्र से करवाना पड़ा था.

गांधारी का इससे पहले एक बकरे से विवाह हो चुका था. जब धृतराष्ट्र को इसका पता चला तो वह क्रोध हो गए.

धृतराष्ट्र ने राजा सुबल के 100 पुत्रों समेत पूरे परिवार को जेल में डाल दिया. भूख के कारण उनकी एक-एक कर मौत होने लगी.

ऐसे में सुबल को अपने वंश के खत्म होने की चिंता सताने लगी. तब उसने सभी का भोजन त्याग कर सबसे छोटे बेटे शकुनि को जीवित रखने प्लान बनाया.

मरने से पहले सुबल ने धृतराष्ट्र से प्रार्थना की कि वह उसके छोटे बेटे शकुनि पर दया करें और उसे जेल से रिहा कर दें.

जेल से रिहा होने से पहले राजा सुबल और उनके 100 पुत्रों ने शकुनि की एक टांग तोड़ दी, ताकि उसे प्रतिशोध की भावना याद रहे.