Jun 6, 2024, 08:31 PM IST
महाभारत में कर्ण के राज्य अंग देश और लाक्षागृह के बारें में तो आपने सुना ही होगा.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज के समय में ये कहां पर हैं और किस हालत में हैं.
कर्ण के राज्य अंगदेश को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि बिहार का भागलपुर और उसके आसपास का इलाका ही महाभारत के समय का अंगदेश है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यूपी का गोंडा महाभारत के समय का अंगदेश राज्य है.
ऐसा कहा जाता है कि अंगदेश प्राचीन मगध का भाग था और 16 महाजनपदों में से एक था. अंगदेश की राजधानी चम्पानगरी थी जो आज बिहार का मुंगेर जिला है.
इसके अलावा पौराणिक कथाओं के अनुसार जब लाक्षागृह की सुरंग से निकलकर पांडव हिंडन नदी किनारे पहुंचे, तो वहां पर विदुर द्वारा भेजी गई एक नौका में सवार होकर उन सब ने नदी को पार किया था.
ऐस कहा जाता है कि बरनावा ही वो जगह है, जहां महाभारत का लाक्षागृह था. ये बागपत जिले की सरधना तहसील में मेरठ से करीब 35 किलोमीटर की दूरी पर है.
बरनावा गांव में महाभारत के समय का लाक्षागृह टीला है. यहीं पर एक सुरंग भी मौजूद है, जो हिंडनी नदी के किनारे पर जाती है.
इस गांव में पांडव किला भी है जिसमें कई प्राचीन मूर्तियां देखी जा सकती हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.