Jun 6, 2024, 01:33 PM IST
इनसिक्योरिटी आज के युवाओं की सबसे बड़ी और गंभीर समस्या है.
कोई रिलेशनशिप तो कोई दूसरों के स्टेटस के कारण इनसिक्योर हैं. कई बार आप खुद की आदतों के कारण ही असुरक्षित हो जाते हैं.
यहां आपको कुछ ऐसी ही आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो इनसिक्योर लोगों में देखने को मिलती हैं.
अगर आपको किसी चीज में खुशी नहीं मिलती या हर चीज में आप कमी निकालते हैं तो ये इनसिक्योरिटी का पहला साइन है.
अगर आप ओवर पजेसिव हैं तो आप इनसिक्योर हैं. ऐसे लोगों को डर होता है कि कहीं उन्हें कोई धोखा ना दे.
अगर आपको हमेशा दूसरों से तुलना करने या उनसे आगे निकलने की होड़ रहती है तो ये भी इनसिक्योरिटी है.
अगर आप इनसिक्योर हैं तो लोगों के कॉम्प्लिमेंट भी आपको ताने जैसे लगेंगे और आपका रिएक्शन सामान्य नहीं होगा.
इनसिक्योर लोग की सबसे गंदी आदत होती है दूसरों से जलना. अगर आप ईष्या से घिरे हैं तो इनसिक्योर हैं.
इनसिक्योर लोग सामने वाले की बात बिलकुल भी सुनना पसंद नहीं करते और खुद को हमेशा सही मानते हैं.