Jun 6, 2024, 12:18 AM IST

9 राज्य, 59 स्टेशन...ये है भारत की सबसे लंबी दूरी चलने वाली ट्रेन

Aditya Katariya

भारतीय रेलवे दुनिया के सबसे बड़ा रेल नेटवर्क में से एक है. इस पर हर दिन लाखों-करोड़ों लोग सफर करते हैं. 

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे लंबा सफर करने वाली ट्रेन कौन सी है.

आइए यहां जानते हैं इस ट्रेन के बारे में सबकुछ. 

यह ट्रेन अपने सफर के दौरान करीब 4,189 किलो मीटर की दूरी तय करती है, जिससे पूरा करने में 76 घंटे का समय लगता है. 

इस ट्रेन का ऐलान रेल बजट 2011-12 में स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर हुआ था. इस ट्रेन का नाम विवेक एक्सप्रेस है. 

डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक चलने वाली Vivek Express देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है, जो 9 राज्यों से होकर गुजरती है.

ये ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलती है. इसमें 19 कोच हैं, जिसमें 3 एसी, 6 जनरल और 9 स्लीपर क्लास कोच के साथ ट्रेन में एक पैन्ट्री कार भी है. 

डिब्रूगढ़ से चलने वाली ये ट्रेन अपने सफर के दौरान 59 स्टेशनों पर रुकती है.  

ये ट्रेन लंबी दूरी का सफर तय करने के मामले में दुनिया में 24वें स्थान पर है.