Jun 6, 2024, 05:42 PM IST

पहले प्रयास में UPSC Prelims क्रैक करना चाहते हैं? विकास दिव्यकीर्ति से लें टिप्स

Jaya Pandey

विकास दिव्यकीर्ति दृष्टि आईएएस नाम का कोचिंग इंस्टीट्यूट चलाते हैं और सिविल सेवा की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं.

अगर आप पहले प्रयास में यूपीएससी प्रीलिम्स क्रैक करना चाहते हैं तो विकास दिव्यकीर्ति की रिवीजन स्ट्रैटजी को जरूर फॉलो करें.

हाल ही में विकास दिव्यकीर्ति ने यूपीएससी के रिवीजन शेड्यूल के बारे में खुलकर बताया है.

विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि हर स्टूडेंट का रिवीजन करने का अपना-अपना तरीका होता है. कई स्टूडेंट्स एक बार में एक ही विषय रिवाइज करते हैं.

वहीं कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो एक बार में 2-3 विषय एकसाथ पढ़ते हैं. उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए बताया कि जब मैं पढ़ता था तो एक बार में एक ही विषय पढ़ता था.

उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि आप किस तरह रिवीजन करना चाहते हैं, यह आप पर निर्भर करता है. आप खुद से पूछिए कि आपका पढ़ने का नेचर कैसा है?

'आप किस तरह पढ़ेंगे इसके बारे में आपको किसी और से राय लेने की जरूरत नहीं है. आप अपने स्वभाव के हिसाब से पढ़ाई कीजिए, वही सबसे अच्छा रहेगा.'

विकास दिव्यकीर्ति से मुताबिक स्टूडेंट्स को लिखने और बोलने की भी आदत डालनी चाहिए. यही मेंस और इंटरव्यू में उनके काम आएगा.