May 20, 2024, 09:48 PM IST

इस कार को खरीदने के लिए पागल हैं लोग, डिमांड इतनी कि बंद करनी पड़ी बुकिंग

Sumit Tiwari

अगर आप भी गाड़ियों के शौकीन हैं, और नई गाड़ी खरीदने के बारे सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

हम जिस गाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, इस समय उसकी मार्केट में भयंकर डिमांड है. यहां तक की कंपनी ने उसकी बुकिंग भी रोक दी है.

Toyota Innova Hycross गाड़ी कंपनी ने 2022 में लॉन्च की थी. तब से ये गाड़ी मार्केट में ऑन डिमांड चल रही है.

इस गाड़ी को खरीदने वालों की कमी नहीं है. अभी भी ये गाड़ी स्टॉक में उपलब्ध नहीं है. इस गाड़ी के टॉप मॉडल ZX और ZX(O) हाइब्रिड वेरिएंट खरीदने को लोग लाइन लगाए हुए हैं. 

इस गाड़ी की इतनी डिमांड होने का कारण डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-टोन सीटें, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड, LED फॉग लैंप्स जैसी सुविधाएं हैं. 

इस गाड़ी में पीछे वाली सीटों के लिए सनशेड (सिर्फ 7 सीटर में), 360 डिग्री कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलते हैं. जो लोगों को काफी पसंद है.

आप अभी मिड-लेवल वाली VX और VX (O) हाइब्रिड गाड़ी बुक कर सकते हैं. इन गाड़ियों को बुक करने के लिए आपको 50,000 रुपये देने होंगे.

इन हाइब्रिड वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड करीब 15 महीने तक का है और उम्मीद है कि ये वेटिंग पीरियड कम होने पर ही दोबारा बुकिंग शुरू होगी. 

कुछ और खबरों में कंपनी ने हाल ही में Toyota Innova Hycross GX(O) वैरिएंट लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 20.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.