Jun 5, 2024, 11:40 PM IST

झील में बना है यह महल, नाव में बैठ जाते हैं एक कमरे से दूसरे कमरे में

Smita Mugdha

भारत के पूर्वोत्तर के राज्य त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में बेहद खूबसूरत नीरमहल है. 

नीरमहल को त्रिपुरा के राजा महाराजा बीर बिक्रम माणिक्य बहादुर ने गर्मियों में रहने के लिए बनवाया था. 

इस महल के निर्माण का काम साल 1921 में शुरू हुआ और पूरा होने में लगभग 9 साल लगे थे. 

नीरमहल में कुल 24 कमरे हैं जिसमें पीछे के कमरे राजवंश के इस्तेमाल के लिए था.

नीरमहल के आगे के हिस्से में तत्कालीन राजा ने परिवार के लोगों के मनोरंजन के लिए ओपन थिएटर भी बनाया गया था. 

नीरमहल में हिंदू स्थापत्य शैली के साथ मुस्लिम वास्तुशिल्प का मिश्रण भी देखने को मिलता है.

नीरमहल के अंदर हाथ से चलने वाली नाव इस्तेमाल की जाती थी.

नीरमहल को आज भी भारतीय स्थापत्य का बेजोड़ नमूना माना जाता है. अगरतला के पर्यटकों के बीच खास आकर्षण है.

नीरमहल का आकर्षण ऐसा था कि जब महल बनकर तैयार हुआ था, तब अंग्रेज अधिकारी भी इसे देखने के लिए आते थे.