फूल या पत्तियां नहीं, ये हैं दुनिया के 8 सबसे खूबसूरत Insects
Jaya Pandey
आज हम आपको दुनिया के उन 8 कीड़े-मकौड़ों से मिलवाएंगे, जो देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
पिकासो बग को Scutelleridae फैमिली में रखा गया है. यह अपने शरीर के रंग और पैटर्न की वजह से काफी खूबसूरत दिखता है.
आर्किड मैंटिस अपने फूल जैसे शरीर और खूबसूरत रंग से अपने भोजन को आकर्षित और अपने शिकारियों को बेवकूफ बनाता है. इस कीड़े को देखकर आप भी इसे फूल समझने की गलती कर बैठेंगे.
आप इसे पौधे की पत्ती समझने की भूल न करें. यह ग्रेज़ लीफ इन्सेक्ट है जो पेड़-पौधों की पत्तियां खाता है. हरे के अलावा यह लाल, पीला या नारंगी रंग का हो सकता है.
पिकॉक स्पाइडर अपने मोर जैसे रंग की वजह से काफी खूबसूरत दिखते हैं. मोरों की तरह ही नर पिकॉक स्पाइडर भी मादा को रिझाने के लिए खास डांस भी करते हैं.
गोल्डन रंग और कछुए जैसी बनावट की वजह से इस कीड़े का नाम गोल्डन टॉरटॉइज बीटल है. आश्चर्य की बात यह है कि मरने के बाद उनका यह चमकता हुआ रंग फीका पड़ जाता है और लाल-पीले रंग में बदल जाता है.
ब्लू मॉर्फो बटरफ्लाई अपने नीले रंग की वजह से बेहद खूबसूरत दिखाई देती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी तितलियों में से एक है. इसके पंखों का फैलाव 8 इंच तक होता है.
हमिंगबर्ड की तरह दिखने की वजह से इस कीड़े को हमिंगबर्ड मॉथ के नाम से जाना जाता है. यह फूलों से उनका रस पीती हैं और उनके पराग को दूसरे फूलों तक पहुंचाने में मदद करती हैं.
यह कीड़ा देखने में काई या आर्टिफिशियल घास जैसा दिखता है. इसका नाम आईओ मॉथ कैटरपिलर है. अगर इसके रोएं आपकी स्किन से लग जाएं तो ये खुजली या घाव पैदा कर सकते हैं.