फैक्ट चेक
DNA Verified: कई राज्य सरकारों की तरफ से अपने छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप-मोबाइल देने की योजनाएं चलाई जा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार भी ऐसी ही योजना लाई है.
Updated : Feb 20, 2024, 11:40 PM IST
DNA Verified: लैपटॉप और मोबाइल आज की तारीख में हर युवा का सपना होता है. इसे बेहतर पढ़ाई के नजरिये से भी जरूरी चीज माना जाने लगा है. इसी कारण कई राज्य सरकारों ने अपने यहां कक्षा-10 और कक्षा-12 में अच्छे नंबरों से पास होने वाले स्टूडेंट्स को मुफ्त में लैपटॉप या स्मार्टफोन मुहैया कराने जैसी योजनाएं चला रखी हैं. अब सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि ऐसी ही एक योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भी लेकर आई है. सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सऐप ग्रुपों तक में लोग इस योजना से जुड़े संदेश एक-दूसरे को शेयर कर रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार हर स्टूडेंट को मुफ्त में लैपटॉप दे रही है. ऐसे में हमने इन संदेशों की तह तक जाने की कोशिश की है. DNA ने जानने की कोशिश की है कि क्या सरकार ने सच में ऐसी कोई स्कीम चलाई है? यदि स्कीम चलाई है तो उसका लाभ पाने के लिए क्या करना होगा? इन सब सवालों की जांच-पड़ताल हमने की है.
पहले आपको बता देते हैं कि क्या हो रहा है वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मैसेज में कहा जा रहा है कि मोदी सरकार ने 'फ्री लैपटॉप योजना' चलाई है. कुछ मैसेज में इस योजना का नाम One Student One Laptop लिखा जा रहा है. इन सभी संदेशों में दावा किया जा रहा है कि मोदी सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप दे रही है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं, जो इन लिंक्स पर क्लिक करके किया जा सकता है. इसके लिए ये जरूरी दस्तावेज हैं. ऐसे ही तमाम दावे हर पोस्ट में करते हुए लिंक्स पर क्लिक करने के लिए कहा जा रहा है.
अब जानते हैं क्या है इस योजना का सच
DNA Verified ने ऐसे ही कुछ संदेश कई रीडर्स की तरफ से भेजे जाने के बाद उनके बारे में सच जानने की कोशिश की. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय, समाज कल्याण मंत्रालय और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों के आदेशों को खंगालने के बाद भी इस योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. इन मंत्रालयों से जुड़े विभागों की तरफ से भी ऐसी किसी योजना को शुरू करने की जानकारी नहीं मिली है.
सरकार ने खुद किया है सबको सचेत
गूगल सर्च के दौरान PIB Fact Check के एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर इसके बारे में जानकारी मिली है, जिसमें PIB ने ऐसी सभी पोस्ट को लेकर चेतावनी जारी की है. PIB Fact Check ने लिखा, 'भारत सरकार की आड़ में सोशल मीडिया पर कुछ आर्टिकल्स के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से ‘फ्री लैपटॉप’ प्रदान किया जा रहा है.' इसके साथ ही लिखा, केंद्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है. ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें.
#FraudAlert
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 20, 2024
भारत सरकार की आड़ में सोशल मीडिया पर कुछ आर्टिकल्स के माध्यम से यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि सभी विद्यार्थियों को केंद्र सरकार की तरफ से ‘फ्री लैपटॉप’ प्रदान किया जा रहा है#PIBFactCheck
❌केन्द्र सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है
✅ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहे pic.twitter.com/u271sTIbGu
ऐसे संदेशों में दिए लिंक्स खाली कर सकते हैं बैंक खाता
सोशल मीडिया वेबसाइटों या सोशल मैसेंजर ऐप्स पर आने वाले ऐसे संदेशों के बारेमें सचेत रहें. ऐसे किसी भी दावे वाले संदेश में दिया लिंक भूलकर भी क्लिक ना करें. ऐसा करने पर आपका लैपटॉप या मोबाइल हैक हो सकता है और आपकी सारी निजी जानकारी चोरी हो सकती है. यहां तक कि हैकर आपका बैंक खाता भी खाली कर सकते हैं. यदि किसी भी सरकारी योजना से जुड़ा ऐसा कोई संदेश आपको मिलता है तो आप उसका स्क्रीनशॉट एक्स (पहले ट्विटर) पर @PIBFactCheck हैंडल पर जाकर या factcheck.pib.gov.in वेबसाइट पर अपलोड करें. इसके बाद PIB टीम उस संदेस में किए दावे का सच-झूठ जांचेगी और उसकी सच्चाई आपको बताएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.