Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Rashifal 6 June 2024: वृष वालों को बिजनेस में होगा मुनाफा, पढ़ें मेष से मीन तक सभी राशियों का भाग्यफल

Aaj Ka Rashifal: आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा होगा चलिए ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से जानें...

Latest News
Rashifal 6 June 2024: वृष वालों को बिजनेस में होगा मुनाफा, पढ़ें मेष से मीन तक सभी राशियों का भाग्यफल

Aaj ka Rashifal

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 06 जून 2024, गुरुवार का दिन (06 June 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...

🌹 मेष राशि- उपाय-"ॐ चं चंद्रमासे नमः"
आज दिन मिश्रित रहेगी. पुराना रोग उभर सकता है.बु‍द्धि का प्रयोग करें. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे. निराशा हावी रहेगी. आय में निश्चितता रहेगी. व्यापार ठीक चलेगा. लाभ होगा. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. वाहन, मशीनरी व अग्नि आदि के प्रयोग में विशेषकर स्त्रियां सावधानी रखें. कार्यों की गति धीमी रहेगी.

🌹 वृष राशि- उपाय-"ॐ श्री  कृष्णाये वासुदेवाय नमः"
आज दिन मिला जुला रहेगा. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. सभी ओर से सफलता प्राप्त होगी. दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं. लाभ होगा. आशंका-कुशंका के चलते कार्य की गति धीमी रह सकती है. दिन की शुभता का लाभ मिलेगा. घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्‍य की चिंता रहेगी. वैवाहिक प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है.

🌹मिथुन राशि- उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन  उत्तम रहेगा. जल्दबाजी न करें.पारिवारिक सहयोग से कार्य में आसानी होगी. दूसरों के कार्य में दखल न दें. प्रमाद से बचें. जीवनसाथी से कहासुनी हो सकती है.आय में वृद्धि होगी. संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं. बेरोजगारी दूर होगी. करियर बनाने के अवसर प्राप्त होंगे. नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी.

🌹 कर्क राशि- उपाय-"ॐ श्री गणेशाय नमः"
आज दिन  उत्तम रहेगा. धन संबंधित कामनाएं पूरी होगी. किसी पारिवारिक आनंदोत्सव में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लाभ के असवर हाथ आएंगे. यात्रा में सावधानी रखें. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. शत्रु पस्त होंगे. विवाद न करें. बेचैनी रहेगी.

🌹 सिंह राशि- उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन मिश्रित रहेगी. सेहत छोटी-  मोटी व्याधियां को छोड़ सामान्य रहेगा.व्यवसाय ठीक चलेगा. मातहतों का सहयोग नहीं मिलेगा. कुसंगति से बचें, हानि होगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. आय में निश्चितता रहेगी. प्रमाद न करें. कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है. पारिवारिक चिंताएं रहेंगी. मेहनत अधिक तथा लाभ कम होगा. दूसरों से अपेक्षा न करें.

🌹कन्या राशि- उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज के दिन शुभता का लाभ मिलेगा. मान-सम्मान मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता रहेगी. नया उपक्रम प्रारंभ करने की योजना बनेगी. व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा. समय अनुकूल है. प्रसन्नता रहेगी. मित्रों की सहायता कर पाएंगे. मेहनत का फल मिलेगा.

🌹 तुला राशि- उपाय-"ॐ कलीम कृष्नाए नमः"
आज दिन उत्तम रहेगा.किसी मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है. व्यवसाय ठीक चलेगा. शत्रु शांत रहेंगे. प्रसन्नता रहेगी. दूर से अच्‍छी खबर प्राप्त हो सकती है. आत्मविश्वास बढ़ेगा. कोई बड़ा काम करने की योजना बनेगी. पराक्रम व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर में अतिथियों पर व्यय होगा.

🌹 वृश्चिक  राशि- उपाय-"ॐ कलीम वासुदेवाय नमः"
आज दिन मिश्रित रहेगा.यात्रा मनोरंजक रहेगी. नौकरी में अनुकूलता रहेगी. लाभ में वृद्धि होगी. निवेश में जल्दबाजी न करें. पार्टनरों का सहयोग मिलेगा. जरूरी वस्तु गुम हो सकती है. प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें. शारीरिक कष्ट से कार्य में रुकावट होगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है.

🌹 धनु राशि- उपाय-"ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः"
आज दिन मिला जुला रहेगा.यात्रा की योजना बनेगी.आय में कमी रहेगी. व्यवसाय की गति धीमी रहेगी. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. बेचैनी रहेगी. अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. यात्रा में जल्दबाजी न करें. चिंता तथा तनाव बने रहेंगे. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. स्वास्थ्‍य पर बड़ा खर्च हो सकता है. विवाद को बढ़ावा न दें.

🌹 मकर राशि- उपास्य-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन मिला जुला रहेगा.घर में कोई बुज़ुर्ग आकस्मित बीमार पढ़ने से भागदौड़ करनी पड़ेगी.रुका हुआ धन मिल सकता है. व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी. किसी अपने के व्यवहार से दु:ख होगा. विवेक का प्रयोग लाभ में वृद्धि करेगा. कोई बड़ी बाधा से सामना हो सकता है. राजभय रहेगा. जल्दबाजी व विवाद करने से बचें. नौकरी में उच्चाधिकारी का ध्यान खुद की तरफ खींच पाएंगे.

🌹 कुंभ राशि-"ॐ कलीम मधुसूदनाय नमः"
आज दिन के आरंभ से ही मन में आकरण क्रोध रहेगा. नई आर्थिक नीति बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. पुरानी व्याधि से परेशानी हो सकती है. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. व्यापार वृद्धि होगी. ऐश्वर्य पर व्यय होगा. भाइयों का सहयोग मिलेगा. समय अनुकूल है. लाभ लें. प्रमाद न करें. समाजसेवा में रुझान रहेगा. प्रतिष्ठा बढ़ेगी.

🌹  मीन राशि-उपाय-"ॐ श्री गणेशाय नमः"
आज दिन आनुकुल रहेगा.लाभ के अवसर हाथ आएंगे. धर्म-कर्म में मन लगेगा. व्यापार मनोनुकूल चलेगा. नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे. निवेश शुभ रहेगा. प्रभावशाली व्यक्तियों से परिचय होगा. घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. जल्दबाजी न करें. राजकीय अवरोध दूर होंगे.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement