Jun 6, 2024, 03:45 PM IST

दुनिया के टॉप इंस्टीट्यूट की लिस्ट में India के ये कॉलेज हैं शामिल

Jaya Pandey

QS World University Ranking जारी हो चुकी है, जानिए इस रैंकिंग में भारत के किन इंस्टीट्यूट्स को जगह मिली है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर यूएस का  Massachusetts Institute of Technology है. MIT लगातार 13 साल से पहले नंबर पर काबिज है.

भारत के इंस्टीट्यूट्स में से IIT बॉम्बे इस लिस्ट में 118वें स्थान पर है. पिछले साल यह 149वें नंबर पर था.

QS World University Ranking में आईआईटी दिल्ली 150वें नंबर पर है. इसकी भी रैंकिंग भी सुधरी है. पिछले साल यह 197वें नंबर पर था.

IISc बेंगलुरु की रैंगिंग में भी 14 स्थानों का सुधार हुआ है. इस साल यह 211वीं रैंकिंग पर है जबकि पिछले साल इसकी रैंकिंग 225वीं थी.

IIT खड़गपुर की इस साल 222वीं रैंकिंग है, पिछले साल यह 271वें स्थान पर था.

आईआईटी मद्रास दुनिया की इस बेस्ट इंस्टीट्यूट की रैंकिंग में 227 नंबर पर है. पिछले साल यह 285वें नंबर पर काबिज था.

आईआईटी कानपुर की रैंकिंग में भी सुधार आया है. इस साल यह 263वें स्थान पर है जबकि पिछले साल इसकी रैंकिंग 278वीं थी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की इस साल रैंकिंग 328वीं है, पिछले साल यह 407वें स्थान पर था.