Feb 16, 2024, 08:58 AM IST
लोग अक्सर बोतलबंद पानी खरीदकर पीते हैं. यह पानी प्लास्टिक की बोतल में होता है. प्लास्टिक की बोतल में पानी पीना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है.
पानी और फूड्स को पैक करने में आजकल प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जाता है. सारे खाने के प्रोडक्ट्स अधिकर प्लास्टिक कंटेनर में ही पैक होते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्लास्टिक पैकेजिंग वाला फूड और पानी सेहत के लिए खराब होता है. यह धीमे जहर के तौर पर सेहत को नुकसान पहुंचाता है.
प्लास्टिक में माइक्रो प्लास्टिक होते हैं जो पैकेंजिग के बाद पानी में घुल जाते हैं. जो शरीर में जाकर नुकसान पहुंचाते हैं.
जर्नल प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, प्लास्टिक की बोतल के एक लीटर पानी में 240,000 प्लास्टिक के टुकड़े होते हैं.
पानी पीने के साथ ही यह भी हमारे शरीर में चले जाते हैं. प्लास्टिक के यह छोटे-छोटे कण जहर से कम नहीं हैं. ऐसे में प्लास्टिक की बोतल की जगह अन्य बोतल का इस्तेमाल करें.
इसके अलावा कॉपर या स्टील की बोतल का इस्तेमाल भी पानी पीने के लिए कर सकते हैं. प्लास्टिक की बोतल की तुलना में यह दोनों बेहतर विकल्प हैं.
यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.