Jun 4, 2024, 07:07 AM IST

कब से कब तक आसमान में देख पाएंगे 'ग्रहों की परेड'?

Jaya Pandey

अगर आपकी एस्ट्रोनॉमी या स्पेस साइंस में दिलचस्पी है और आपको आसमान में ग्रह, सितारे या धुमकेतु देखना पसंद है तो जून का महीना आपके लिए खास है.

दरअसल 3 जून से आपको आसमान में एक साथ 6 ग्रह देखने को मिलेंगे. आप बुध, बृहस्पति, शनि, मंगल, यूरेनस और नेपच्यून को एक लाइन में आसमान में देख पाएंगे.

बेंगलुरु के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एक्ट्रोफिजिक्स के एक्सपर्ट के मुताबिक 3 जून तक बृहस्पति सूर्य के पास होगा और हफ्ता बीतते हुए बुध धीरे-धीरे बृहस्पति की जगह ले लेगा.

हालांकि सूर्योदय के ठीक पहले सूरज की किरणों की वजह से इन ग्रहों को सामान्य आंखों से देखना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि वे सूरज के बेहद करीब होंगे.

शनि सुबह पूर्वी दिशा में पीली रोशनी से नहाया हुआ दिखेगा जबकि मंगल नीचे लाल रंग में दिखाई देगा. इस लाइन में आधा चंद्रमा भी काफी खूबसूरत दिखाई देगा.

सूर्योदय के 20 मिनट पहले आप बृहस्पति और मंगल की झलक देख  पाएंगे. यूरेनस और नेपच्यून को सामान्य आंखों से नहीं दिख पाएंगे इसके लिए टेलिस्कोप की जरूरत पड़ेगी. 

शुक्र सूर्य के बहुत पास होगा इसलिए इसे देखना भी थोड़ा मुश्किल काम होगा. 

विशेषज्ञों का कहना है कि ग्रहों की यह स्थिति पूरे भारत में दिखाई देगी, बशर्ते सूर्योदय से पहले आसमान साफ ​​हो.

अगर आप भी यह खूबसूरत नजारा देखना चाहते हैं तो इस हफ्ते सूरज निकलने से पहले सुबह जल्दी अलार्म लगाकर उठ जाएं और प्रकृति की सुंदरता का लुत्फ उठाइए.