भारत
Lok Sabha Election Results 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन को उनकी जीत और इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को बधाई.'
Updated : Jun 06, 2024, 12:07 AM IST
लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को मिली जीत को लेकर अमेरिका का राष्ट्रपति जो बाइडेन, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत विश्व के 50 से अधिक नेताओं ने पीएम मोदी को जीत की बधाई दी. एनडीए को 293 सीटें मिली हैं. जबकि इंडिया गठबंधन 234 सीटें हासिल करने में कामयाब हुआ है. मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पड़ोसी देशों को न्योता भी भेजा है.
नरेंद्र मोदी ने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, भूटान नरेश, नेपाल, मौरिशस के प्रधानमंत्री को न्योता भेजा है. लोकसभा चुनाव में लगातार तीसरी बार जीत मिलने के बाद मोदी को दुनिया भर के नेताओं से जीत की बधाई मिल रही है. चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी ‘एक्स’ एक पोस्ट में मोदी को बधाई दी और कहा कि बीजिंग स्वस्थ एवं स्थिर चीन-भारत संबंध की उम्मीद कर रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'नरेंद्र मोदी और एनडीए गठबंधन को उनकी जीत और इस ऐतिहासिक चुनाव में लगभग 650 मिलियन मतदाताओं को बधाई. हमारे देशों के बीच दोस्ती सिर्फ बढ़ रही है, क्योंकि हम असीमित संभावनाओं वाले साझा भविष्य को अनलॉक कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें- कभी PM बनने से रोका तो कभी प्रचार करने से... एक नजर में देखें मोदी-नीतीश का खट्टा-मीठा रिश्ता
ऋषि सुनक ने भी दी बधाई
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "मैंने आज पीएम मोदी से बात की है और उन्हें जीत की बधाई दी. ब्रिटेन और भारत के बीच करीबी मित्रता है और साथ मिलकर यह मित्रता आगे बढ़ती रहेगी.'
सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में एनडीए की जीत को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि वह अगले वर्ष दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए भारत के अपने समकक्ष के साथ मिलकर काम करने के आकांक्षी हैं. जी-20 देशों में इटली और जापान के प्रधानमंत्रियों और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर मोदी को बधाई दी.
क्या बोले यूक्रेन के राष्ट्रपति
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा, ‘विश्व में हर कोई वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका के महत्व को स्वीकार करता है. यह महत्वपूर्ण है कि हम सभी मिलकर सभी देशों के लिए न्यायपूर्ण माहौल सुनिश्चित करने के लिए काम करें. इस संबंध में, हम भारत को शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए देखने के लिए भी उत्सुक हैं.’
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.