एजुकेशन
अगर आपने राजस्थान बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है तो आज आपके इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. जानें बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने को लेकर क्या अपडेट्स दिए हैं...
Updated : May 29, 2024, 09:49 AM IST
RBSE 10th Result 2024: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन यानी RBSE आज शाम 5 बजे 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी करने वाला है. राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है. RBSE 10वीं की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. एक बार रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजस्थान बोर्ड के 12वीं के नतीजे जारी, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर फटाफट करें चेक
अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर और दूसरे जरूरी जानकारी भरने की जरूरत है. ऑनलाइन स्कोरकार्ड में सभी विषयों के नंबर, सभी ग्रेड और पास स्टेटस की जानकारी होगी. यह ध्यान रखें कि ऑनलाइन स्कोरकार्ड अस्थायी है, असली मार्कशीट स्टूडेंट्स को उनके स्कूलों में रिजल्ट जारी होने के कुछ हफ्तों बाद बांटी जाएगी.
यह भी पढ़ें- स्टूडेंट को 200 में से मिले 212 नंबर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिजल्ट
पिछले कुछ साल से राजस्थान बोर्ड के 10वीं के एग्जाम देने और पास करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. पिछले साल राजस्थान बोर्ड 10वीं में 90.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. लड़कियां 91.3 फीसदी पासिंग परसेंट के साथ अव्वल आई थीं, वहीं लड़कों का पास परसेंट 89.78 फीसदी था.
एजुकेशन की और खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर पाने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.