Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

चुनावी के नतीजों से ज्यादा UP के लोगोंं से निराश हैं रामायण के 'लक्ष्मण', अयोध्या से BJP की हार पर भड़के

लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर रामायण के लक्ष्मण यानी Sunil Lahri ने रिस्पॉन्स किया है. वो इन नतीजों को देख बेहद हैरान हैं. साथ ही उन्होंने राम Arun Govil को जीत की बधाई दी है.

Latest News
चुनावी के नतीजों से ज्यादा UP के लोगोंं से निराश हैं रामायण के 'लक्ष्मण', अयोध्या से BJP की हा  र पर भड़के

Sunil Lahri Arun Govil

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लोकसभा चुनाव 2024  (LokSabha Election 2024) के नतीजे घोषित हो गए हैं. पिछले दो चुनावों के मुकाबले इस बार के चुनाव में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए जहां 292 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब रहा तो विपक्षी गठबंधन इंडिया के खाते में 234 सीटें आईं. इन सबके बीच रामायण में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी (Sunil Lahri) नतीजों से हैरान हैं. वहीं सुनील को सबसे बड़ा झटका यूपी की फैजाबाद (अयोध्या) सीट के नतीजे को देखकर लगा है. 

रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाकर फेमस हुए एक्टर सुनील लहरी लोक सभा चुनाव के नतीजे देखकर निराश हैं. सुनील ने अपनी निराशा व्यक्त की और हिंदू को 'स्वार्थी' कहा है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कई स्टोरीज शेयर की और एक स्टोरी में लिखा 'हम ये भूल गए ये वही अयोध्यावासी हैं जिन्होनें वनवास से आने के बाद सीता माता पर भी संदेह किया था. आप उस व्यक्ति को क्या कहते हैं जो भगवान को भी नकारता है? स्वार्थी. इतिहास इस बात का सबूत है कि अयोध्या के नागरिकों ने हमेशा अपने राजा को धोखा दिया है. उन पर शर्म आती है.'

एक अन्य स्टोरी में उन्होंने लिखा 'अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि कोटि प्रणाम आपको. पूरा भारत कभी भी आपको अच्छी नजरों से नहीं देखेगा.'


ये भी पढ़ें: चुनाव जीत गईं Kangana Ranaut, अब फैंस को देंगी बड़ा झटका, पहले ही कर चुकी हैं शॉकिंग ऐलान


भाई 'राम' को दी बधाई 

सुनील लहरी ने एक वीडियो शेयर कर अरुण गोविल को बधाई दी है. साथ ही उन्होंने कंगना रनौत को भी बधाई दी. उन्होंने कहा 'मुझे खुशी है कि दो लोग, जो मुझे वास्तव में पसंद हैं, चुनाव जीते हैं. सबसे पहले, कंगना रनौत. वो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक हैं और उन्होंने मंडी (हिमाचल प्रदेश) से जीत हासिल की है. दूसरे, मेरे बड़े भाई अरुण गोविल, जिन्होंने मेरठ से जीत हासिल की. दोनों को बधाई और शुभकामनाएं.'


ये भी पढ़ें: चुनाव जीतने पर Ramayan की 'सीता' ने 'राम' Arun Govil को यूं दी बधाई, शेयर की खास झलक


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement