टेक-ऑटो
Tata Motors अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. आप टाटा की इन कारों को खरीदकर 60,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.
Updated : May 16, 2024, 08:20 PM IST
अगर आप भी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये मौका आपको लिए है. मई महीने में Tata Motors अपनी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट दे रहा है. आपको टाटा की इन कारों पर 60,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. आइए आपको Tata की उन गाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन पर आपको भारी डिस्काउंट मिलेगा.
Tata Tiago
अगर आप Tata Tiago खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप Petrol वेरिएंट XT(O), XT और XZ ट्रिम्स पर 60,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं.इन गाड़ियों पर 45,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट मिल रहा है. टियागो के बाकी पेट्रोल मॉडल्स पर 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही टियागो के CNG मॉडल पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और सभी मॉडल्स पर आपको एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनिफिट भी मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या है Money-Swiping Scam, बेंगलुरु की महिला ने 'बैंक स्क्रीनशॉट' के जरिए किया खुलासा
Tata Altroz
टाटा अल्ट्रोज के डीजल और पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन (MT) गाड़ियों पर 50,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. इसके CNG मॉडल पर 35,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं, जिसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है.
Tata Tigor
टाटा टिगोर पर 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. टिगोर के XZ+ और XM मॉडल पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट शामिल है. इसके अन्य वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. टिगोर CNG वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
Tata Nexon
टाटा नेक्सन SUV के डीजल मॉडल पर कुल 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि इस गाड़ी पर कोई एक्सचेंज बोनस नहीं है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.