Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Adult Star पर पैसे उड़ाने के लिए शख्स ने अपने परिवार को उतारा मौत के घाट

शख्स ने एडल्ट स्टार के प्रति अपना जुनून पूरा करने के लिए अपने परिवार से दो लाख डॉलर रुपये चोरी किए. इतना ही नहीं इसके बाद उसने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया.

Latest News
Adult Star पर पैसे उड़ाने के लिए शख्स ने अपने परिवार को उतारा मौत के घाट

Adult Star Fan

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

अक्सर लोग किसी नेता, अभिनेता या किसी मॉडल के प्रति काफी इंफ्लुएंस हो जाते हैं, लेकिन इसकी वजह कोई अपने परिवार को मौत के घाट उतार दे, ऐसा आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. ऐसा ही एक मामला फ्लोरिडा से सामने आया है. खबर है कि Adult Star के लिए अपना जुनून पूरा करने के लिए अमाटो नाम के एक शख्स ने अपने परिवार को गोली से उड़ा दिया.


यह भी पढ़ें:कुत्ते को कराना चाहते हैं प्लेन में सफर? इस Airline के पास हैं आपके सभी सवालों के जवाब


इस अपराध में हुआ पहले भी गिरफ्तार
कॉफीहाउस क्राइम के एक पॉडकास्ट के मुताबिक, अमाटो एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता था. वह मेडिकल फील्ड में अपना करियर बनाना चाहता था. एग्जाम में फेल होने के बावजूद भी यहां नौकरी पाने में सफल रहा. एक दिन वह दवाई चुराते हुए पकड़ा गया. उसे नौकरी से निकाल दिया गया और फिर उसे पुलिस ने 2,000 डॉलर के प्रोपोफल की चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.


यह भी पढ़ेंः BJP कार्यकर्ता ने वोटिंग के दौरान किया ऐसा काम, अब हो रही थू-थू, देखें वायरल Video


ट्विच स्ट्रीमर बनकर हर महीने कमाता था इतने डॉलर
अमाटो की रिहाई के लिए बड़े भाई ने काफी पैसे खर्च किए. उसपर लगे सारे आरोप हट गए और वह जेल से रिहा भी हो गया. हालांकि इन सबके बाद बेरोजगारी और बेघर होने से डर से वह टूट चुका था. उसके माता-पिता उसे घर वापस ले आए. घर वापसी के बाद उसने एक बेहतरीन कंप्यूटर और कैमरे के लिए अपने माता-पिता से हजारों डॉलर उधार लिए और ट्विच स्ट्रीमर के रूप में नाम कमाया. 

ट्विच स्ट्रीमर बनकर वह हर महीने करीब 150 डॉलर कमा रहा था. अपने ऑनलाइन करियर पर काम करने के बजाय वह अपना ज्यादातर समय माई फ्री कैम्स नाम की एक साइट पर बिता रहा था. वहां वह सिल्विया वेंटिस्लावोवा (सिल्वी) नाम की एडल्ट स्टार के चक्कर में पड़ गया.


यह भी पढ़ेंः पत्नी के अफेयर का कर रहा था विरोध, पति के साथ जो हुआ दहल जाएंगे आप, मामला Viral


सिल्विया पर किया इतना खर्चा
बता दें कि अमाटो ने सिल्विया को कई तरह के उपहार दिए. जानकारी के मुताबिक सिल्विया पर उसने करीब 2,00,000 डॉलर खर्च किए थे, जो उसने अपने माता-पिता से चुराए थे. एक दिन परिवारवालों को उसकी चोरी का पता चल गया और पिता ने उसके कंप्यूटर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. इसके अलावा उन्होंने सख्त नियमों से भरी एक लिस्ट पकड़ा दी. उसे कहा गया कि अगर वह नहीं चाहता कि उसे बदनाम किया जाए और उसके ऊपर चोरी का मुकदमा चलाया जाए तो उसे इन नियमों का पालन करना होगा. 


यह भी पढ़ें: जर्मनी में 'कबाब' ने किया Politics को बेबस और लाचार, चांसलर ओलाफ के सामने रखी गई ये Demand 


पिता ने थमाई मोटी लिस्ट
लिस्ट में यह भी लिखा गया था कि वह एक अच्छी सी नौकरी की तलाश करे और परिवार से लिए सभी कर्जे समेत चोरी के पैसे जो कि करीब 3,20,000 डॉलर से ज्यादा है उसका भुगतान करे. इतना ही नहीं उसे अपने परिवार से माफी भी मांगनी होगी.

पिता द्वारा दिए गए नियमों का पालन करके कुछ समय तक वह तरक्की कर रहा था लेकिन एक दिन उसने अपनी मां से मदद की गुहार लगाई. मां साफ-साफ देख सकती थी कि उनका बेटा कितना संघर्ष कर रहा है. इस बीच अमाटो ने अपनी मां उनका फोन लिया ताकि वह सिल्विया से ट्विटर पर बात कर सके. 


यह भी पढ़ेंः साल 1938 की फोटो में लड़की के पास दिखा कुछ ऐसा, Time Travel के दावे हो गए हैं सच


ऐसे दिया साजिश को अंजाम
एक दिन जैसी ही उसकी मां कंप्यूटर का इस्तेमाल कर रही थी, पीछे से अमाटो ने उन्हें गोली मार दी. फिर शाम को जब पिता काम से वापस घर लौटे तो उसने उन्हें भी दो बार गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसने पिता के फोन से अपने बड़े भाई को घर पर बुलाया और उसे भी गोलियों से छलनी कर दिया और 16 शॉट बेबी ईगल पिस्तौल उसके शव के पास छोड़ दी. इस जघन्य गुनाह के लिए अमाटो को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement