May 23, 2024, 11:41 PM IST

पिता बेचता था फल, बेटे ने खड़ी कर दी 400 करोड़ की Ice Cream कंपनी

Sumit Tiwari

आज हम आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बता हैं. जिनके पिता फल बेचते थे और बेटे ने करोड़ों की कंपनी खड़ी कर दी.

कहानी 'Naturals Ice Cream' ब्रांड के मालिक रघुनंदन श्रीनिवास कामथ की है. 

नेचुरल ब्रांड की शुरुआत रघुनंदन श्रीनिवास कामथ ने 1984 में की थी. इन्होंने मुंबई जूहू में पहला आइसक्रीम स्टॉल खोला था. 

1984 में एक आइसक्रीम आउटलेट से शुरू हुआ ये नाम आज एक बड़ा ब्रांड बन चुका है. इस कंपनी की नेटवर्थ अब 300 से 400 करोड़ के बीच है. 

रघुनंदन कामथ की पिता जी एक छोटे से गांव में आम बेचा करते थे और ये रघुनंदन आम बेचने में उनकी मदद करते थे.

रघुनंदन कामथ अपने पिता का व्यवसाय छोड़ एक रेस्टोरेंट शुरू करने के लिए मुंबई आ गए, जहां वो मुख्य रूप से पाव भाजी और आइसक्रीम बेचने लग गए.

कुछ समय बाद इसी रेस्टोरेंट को कामथ ने पूरी तरह आइसक्रीम हब के रूप में बदल दिया. जिसे लोग जूहू की आइसक्रीम के रूप में जानने लगे. 

बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए, थर्मोकोल पैकेजिंग की शुरुआत की गई. ये नेचुरल्स थर्मोकोल बॉक्स जल्द ही पूरे देश में देखे जाने लगे.

आज नेचुरल आइसक्रीम के देश भर में 135 से ज्यादा आउटलेट हैं. कटहल, आम, पाइनएप्पल जैसे कई फ्लेवरों में ये आइसक्रीम पूरे देश में बिकती है.