Jun 6, 2024, 12:41 PM IST
वो मुगल बादशाह जो कहलाता था ज्योतिष का प्रकांड विद्वान
Anamika Mishra
इतिहास की बात करें तो ज्यादातर मुगल बादशाह शराब के आदी होते थे.
मुगल साम्राज्य की स्थापना करने वाला बाबर खुद शराब और अफीम का आदी था.
लेकिन बाबर का बेटा हुमायूं बिल्कुल अलग था. हुमायूं को शराब से ज्यादा ग्रहों में दिलचस्पी थी.
हुमायूं को साहित्य, कविता और तंत्र मंत्र का भरपूर ज्ञान था, लेकिन ज्योतिष और खगोल विज्ञान से उनका खास जुड़ाव था.
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक हुमायूं अपने आखिरी पलों में अपने सलाहकारों से एस्ट्रोनॉमी से जुड़ी बातें करता था.
कहा जाता है कि मरने से पहले हुमायूं पुराने किले की छत पर गणितज्ञ से पूछ रहा था कि क्या उस दिन आसमान में शुक्र ग्रह दिखाई देगा?
हुमायूं अपने काम भी ज्योतिष शास्त्र के आधार पर करता था.
उसी दिन ये बात करने के बाद हुमायूं सीढ़ियों से नीचे उतरने लगा, तभी आजान की आवाज सुनकर वो बैठने लगा
ऐसा करने से उसका पैर फंस गया और वह फिसल कर सीढ़ियों से नीचे गिर गया.
Next:
धोनी से आगे निकले रोहित शर्मा, T20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बनाया ऐसा रिकॉर्ड
Click To More..