Jun 5, 2024, 04:25 PM IST

मोदी ने प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा

Rahish Khan

लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो गए हैं. बीजेपी नेतृत्व वाले NDA को तीसरी बार पूर्ण बहुमत मिला है.

एनडीए गठबंधन ने 292 में सीट पर दर्ज की है. हालांकि, बीजेपी अकेले बहुमत 272 सीट के आंकड़े को छू नहीं पाई.

400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी को 240 सीट ही मिल सकी. वहीं, INDIA ब्लॉक ने 234 सीटों पर जीत दर्ज की.

लोकसभा चुनाव के नतीजे जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

मोदी के साथ उनकी कैबिनेट भी पद से इस्तीफा दे दिया है. राष्ट्रपति ने भी मोदी कैबिनेट का इस्तीफा मंजूर कर लिया है.

हालांकि, मोदी तब तक कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे, जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता है.

मोदी 2.0 की आखिरी कैबिनेट बैठक बुधवार सुबह आयोजित की गई, जिसमें 17वीं लोकसभा को भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

NDA तीसरी बार सरकार बनाने का दावा राष्ट्रपति के सामने पेश करेगा. Modi 3.0 सरकार की तैयारी की जा रही है.

8 जून को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके साथ उनकी कैबिनेट भी शपथ ग्रहण करेगी.