Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs IRE Highlights: टीम इंडिया का विजयी आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा

IND vs IRE Highlights: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला भारत और आयरलैंड के बीच न्यूयॉर्क के कसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आज राज 8 बजे से खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से आयरलैंड को रौंद दिया है.

Latest News
IND vs IRE Highlights: टीम इंडिया का विजयी आगाज, आयरलैंड को 8 विकेट से रौंदा

भारत बनाम आयरलैंड लाइव स्कोर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 8वां मुकाबला न्यूयॉर्क के कसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में आज राज 8 बजे खेला गया था. इस मैच में आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 96 रन बनाए थे और पूरी टीम 16 ओवर में ही ढेर हो गई. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में ही टारगेट को पूरा कर लिया और 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है. इस मैच में रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली है. वहीं पंत ने भी काफी दमदार प्रदर्शन किया है. 

LIVE BLOG

  • 05 Jun 2024, 22:47 PM

    भारत ने 8 विकेट से दर्ज की जीत

    टीम इंडिया ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली जीत हासिल कर ली है. टीम इंडिया ने  आयरलैंड को 8 विकेट से हरा दिया है. आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 97 रनों का लक्ष्य भारत को दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 13 ओवर में ही लक्ष्य को पूरा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा ने 52 रनों काफी शानदार पारी खेली और वो अर्धशतक के बाद चोट के चलते रिटायर हो गए. इसके अलावा ऋषभ पंत ने भी नाबाद 36 रन बनाए. जबकि इस मैच में विराट कोहली का बल्ला शांत रहा और वो सिर्फ 1 रन बनाकर ही आउट हो गए. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 22:36 PM

    टीम इंडिया को दूसरा विकेट सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा है. उन्हें सिर्फ 2 रनों पर व्हाइट ने पवेलियन भेज दिया है. उनकी जगह शिवम दुबे मैदान पर आए हैं. भारत को जीत के लिए सिर्फ 6 रन चाहिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 22:33 PM

    आयरलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा अर्धशतक बनाकर रिटायर हो गए हैं और मैदान से बाहर चले गए हैं. उन्होंने 37 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली है. वहीं अब सूर्यकुमार यादव मैदान पर आए हैं. दरअसल, 10वें ओवर में रोहित के हाथ पर गेंद लगी थी और मैदान से बाहर जाते हुए उन्हें अपना हाथ पकड़े हुए बाहर जाते हुए देखा गया है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 22:22 PM

    कप्तान रोहित ने जड़ा अर्धशतक

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ पहले ही मैच में अर्धशतक जड़ दिया है. उन्हों ने 35 गेंदों में 3 छक्के और 4 चौकों की मदद से 52 रन बनाए हैं. इसके साथ ही टीम की पारी के 10 ओवर भी हो गए हैं. पंत 18 रनों पर खेलते हुए उनका साथ दे रहे हैं. भारत को जीत के लिए 60 गेंदों में 21 रन चाहिए. टीम का स्कोर 76/1 (10).

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 22:20 PM

    टीम इंडिया ने 97 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 50 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम के लिए पंत 17 और रोहित 30 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि विराट कोहली वर्ल्ड कप के पहले मैच में सस्ते में पवेलियन लौट गए. टीम का स्कोर 52/1 (8).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 22:13 PM

    आयरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी को देखते हुए कई पूर्व क्रिकेटर उनकी तारीफ कर रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने भी एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:59 PM

    भारत के शुरुआती 6 ओवर खत्म

    टीम इंडिया की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. इस दौरान विराट कोहली का विकेट ही गिरा है. कप्तान रोहित शर्मा 27 और ऋषभ पंत 7 रनों पर खेल रहे हैं. हालांकि टीम को जीत के लिए अब 84 गेंदों में 58 रनों की जरूरत है. टीम का स्कोर 39/1 (6).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:48 PM

    टीम इंडिया को पहला झटका विराट कोहली के रूप में तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर लगा है.  मार्क अडायर ने विराट कोहली 1 रन बन आउट कर दिया है. उनकी जगह ऋषभ पंत मैदान पर आए हैं. हालांकि विराट से उम्मीद थी कि वो आईपीएल 2024 की तरह भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करेंगे, लेकिन वो पहले मैच में नाकाम रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:28 PM

    टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली ओपनिंग करने उतर आए हैं. टीम को जीत के लिए 97 रन चाहिए. हालांकि भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि इस मैच को जल्द से जल्द अपने नाम कर ले.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:17 PM

    आयरलैंड 96 रन पर हुई ऑलआउट

    आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 96 रन बनाकर ढेर हो गई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी गैरेथ डे लानी ने 26 रनों की पारी खेली है. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी छू नहीं पाया है. हालांकि इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने काफी घातक गेंदबाजी की और आयरलैंड की बैटिंग लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया है. हार्दिक ने 3 विकेट और बुमराह और अर्शदीप ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:07 PM

    आयरलैंड का 9वां विकेट 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर जोशुआ लिटिल के रूप में गिरा है. उन्होंने लिटिल को क्लीन बोल्ड कर दिया है. हालांकि लिटिल ने 14 रनों का पारी खेली. वहीं अब बेंजामिन व्हाइट मैदान पर आए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:06 PM

    टी20 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के लिए सबसे छोटा पावरप्ले स्कोर

    26/2 बनाम भारत, न्यूयॉर्क 2024
    29/3 बनाम ऑस्ट्रेलिया कोलंबो, आरपीएस 2012
    31/4 बनाम वेस्टइंडीज, प्रोविडेंस 2010

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 21:05 PM
    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:58 PM

    आयरलैंड को 8वां झटका बैरी मैक्कार्थी के रूप में 12वें ओवर दूसरी गेंद पर लगा है. उन्हें अक्षर पटेल ने अपना शिकार बनाया है. हालांकि टीम इंडिया की ओर से स्पिनर ने पहला ओवर फेंका था और पहले ही ओवर में विकेट ले लिया है. वहीं अब जोशुआ लिटिल मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 50/8 (11.2).

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:53 PM

    आयरलैंड को 7वां झटका 11वें ओवर की पहली गेंद पर मार्क अडायर के रूप में लगा है. उन्हें हार्दिक ने अपना शिकार बनाया है. इसके साथ ही हार्दिक पांड्या ने 3 विकेट भी अपने नाम कर ली है. बैरी मैक्कार्थी मैदान पर बैटिंग करने उतर आए हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:49 PM

    आयरलैंड का छठा विकेट जॉर्ज डॉकरेल के रूप में 10वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा है. उन्हें मोहम्मद सिराज ने अपना शिकार बनाया है. उनकी जगह मार्क अडायर मैदान पर आए हैं. आयरलैंड की टीम एक बुरी स्थिति में है और क्रीज पर जूझ रही है. हालांकि अब उम्मीद लगभग खत्म ही हो गई है कि टीम 100 रनों का आंकड़ा पार कर पाएगी. टीम का स्कोर 49/6 (10).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:45 PM

    आयरलैंड का 5वां विकेट कर्टिस कैम्फर रूप में 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा है. उन्हें हार्दिक पांड्य ा ने अपना शिकार बनाया है. हार्दिक ने अपने 2 ओवर में 2 विकेट लिए हैं. वहीं अब गैरेथ डेलानी मैदान पर आए हैं. टीम का स्कोर 44/5 (9).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:39 PM

    आयरलैंड को च ौथा झटका टेक्टर के रूप में 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर लगा है. उन्हें जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया है. हालांकि आयरलैंड की टीम एक खराब स्थिति में है और टीम को एक लंबी साझेदारी की जरूरत है. लेकिन भारतीय गेंदबाज अपना जबदबा बनाए हुए हैं. वहीं जॉर्ज डॉकरेल मैदान पर कैम्फर का साथ देने आए हैं. टीम का स्कोर 36/4 (8).

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:32 PM

    आयरलैंड को तीसरा झटका टकर के रूप में 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर लगा है. उन्हें हार्दिक ने 10 रनों पर आउट कर दिया है. उनकी जगह कर्टिस कैम्फर मैदान पर आए हैं. टीम को अब एक लंबी साझेदारी करने की जरूरत है और क्रीज ज्यादा समय के लि खड़े भी रहना होगा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:17 PM

    आयरलैंड की पारी के शुरुआती 6 ओवर खत्म

    आयरलैंड की पारी के शुरुआती 6 ओवर यानी पावरप्ले तक का खेल खत्म हो गया है. टीम ने इस दौरान अपनो दोनों ओपनर के विकेट गंवा दिए हैं. टकर 9 और टेक्टर 1 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 26/2 (6). हालांकि आयरलैंड इस पिच 120-130 रनों का स्कोर खड़ा चाहेगी, जो टीम इंडिया के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. 

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:11 PM

    अर्शदीप सिंह ने पारी के तीसरे ओवर में आयरलैंड के दोनों ओपनर कप्तान पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्नी को अपना शिकार बना लिया है. टीम ने 3 ओवरों में 9 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए हैं. वहीं अब आयरलैंड के लिए टकर और टेक्टर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर 9/2 (3).

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 20:06 PM

    आयरलैंड को पहला झटका तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान पॉल स्टर्लिंग के रूप में लगा है. उन्हें अर्शदीप सिंह ने अपना शिकार बनाया है और ऋषभ पंत ने एक आसान कैच पकड़ा है. स्टर्लिंग सिर्फ 2 रन ही बना सके. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 19:44 PM

    आयरलैंड के लिए पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्नी ओनिंग करने के लिए मैदान पर उतर आए हैं. टीम को एक तेज शुरुआत की दरकार है. वहीं भारत की ओर स े पहला ओवर अर्शदीप सिंह फेंक रहे हैं. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 19:39 PM

    रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन दोनों को ही मौका नहीं दिया है. ह ालांकि रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली ओपनिंक करते हुए नजर आ सकते है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 19:38 PM

    दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

    भारत- रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

    आयरलैंड- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबर्नी, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल और बेंजामिन व्हाइट.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 18:45 PM

    टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीत लिया है और रोहित शर्मा ने पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है. वहीं आयरलैंड के कप्तान ने बताया है कि वो भी गेंदबाजी करना चाहते थे. हालांकि अब उन्हें एक बड़ा स्कोर खड़ा करना होगा, जो काफी मुश्किल हो सकता है. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 05 Jun 2024, 18:44 PM
    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement