Jun 6, 2024, 09:23 PM IST

महाभारत का वो आखिरी कौरव योद्धा, जो बना यदुवंशियों के विनाश का कारण

Aditya Katariya

अर्जुन से लेकर कर्ण तक, महाभारत युद्ध में कई योद्धाओं की कहानियां आज भी लोगों के बीच काफी फेमस हैं.

महाभारत के युद्ध में कौरवों के तमाम सभी बड़े योद्धा मारे जा चुके थे. कौरवों में से कृपाचार्य, अश्वत्थामा, कृतवर्मा और युयुत्सु ही जिंदा बचे थे.

कृतवर्मा भोजराज ह्रदिक का बेटा था और वृष्णि वंश के सात सेनानायकों में से एक था.

कृतवर्मा श्रीकृष्ण की नारायणी सेना का सेनापति था, जिसने कौरवों की तरफ से युद्ध लड़ा था.

कृतवर्मा ने नारायणी सेना के साथ कई युद्ध जीते थे, साथ ही कई शक्तिशाली राजाओं को हराकर उनके राज्यों को जीता था.

ऐसा कहा जाता है कि कृतवर्मा ने श्रीकृष्ण की मंजूरी लेकर महाभारत के युद्ध में कौरवों का साथ दिया था.उन्होंने ने भीम, सात्यकि जैसे कई योद्धाओं को हराया था.

कृतवर्मा युद्ध कौशल में काफी माहिर था. उसने युद्ध में ऐसा कौशल दिखाया कि उसे आखिरी तक कोई नहीं मर पाया था.

कृतवर्मा को महाभारत के युद्ध के कुछ सालों बाद यादवों के बीच छिड़े गृह युद्ध के दौरान सात्यकि ने मार डाला था.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.