May 17, 2024, 06:54 PM IST

वो राजा जिसके इशारों पर नाचता है उसका देश

Aditya Prakash

आज जब दुनिया के ज्यादातर देश लोकतांत्रिक या गणतांत्रिक हैं. एक देश ऐसा भी है जहां लोग वहां के राजा के इशारे पर नाचते हैं.

ये जानना रोचक हो सकता है कि आज के दौर में दुनिया ऐसे राजपरिवार अब भी ताकतवर हैं. उनकी तूती अब भी बोलती है. 

भूटान में 1907 से वानचुक राजवंश का शासन है. कुछ साल पहले इस देश में कोई भी आधुनिकता नहीं थी.

वो लोग पुराने और पारंपरिक तरीके से रहने की कोशिश करते थे. 

ये देश किसी जमाने में ये देश तिब्बत से जुड़ा था. 

यहां के राजा जिग्मे केसर नामग्याल वांगचुक हैं, जिनकी उच्च शिक्षा ब्रिटेन में हुई है.

वर्ष 2007 से यहां के दरवाजे आधुनिक विश्व के लिए खोल दिए गए. 

यहां राजशाही के साथ लोकतंत्र भी है. चुनाव होते हैं. सरकार काम करती है.

मगर यहां देश का असल मुखिया राजा ही होता है.