May 20, 2024, 11:54 PM IST

दाल बनाते समय कुकर से निकल जाता है पानी, तो करे ये काम

Sumit Tiwari

आप खाना बनाते समय प्रेशर कुकर का उपयोग (USE) करते तो ये खबर आपके लिए है.

अक्सर ऐसा होता है कि किचिन में खाना बनाते समय प्रेशर कुकर की सीटी से पानी बाहर निकल जाता है.

आप भी इस तरह की परेशानी से जूझ रहे है, तो आप इन आसान टिप्स को फॉलो कर इससे बच सकते है. 

इन्हें फॉलो करने के बाद आपके प्रेशर कुकर से पानी या दाल बाहर नहीं आएगी और गैस चूल्हे बिल्कुल क्लीन रहेगा.

कुकर की सीटी को निकालकर अच्छे से साफ करें और फिर लगाएं, ध्यान दें कि कुकर की सीटी में खाना न लगा रहे

प्रेशर कुकर में लगी रबड़ ढीली होने के कारण भी पानी निकलने की समस्या होती है, इसको समय पर बदलते रहना चाहिए 

कुकर के ढक्कन पर तेल लगाने से भी इसमें बना खाना भाप के साथ बाहर नहीं निकलता है.

प्रेशर कुकर में खाना बनाते समय पानी नाप कर डाले. कई बार ज्यादा पानी डालने पर भी पानी बाहर आ जाता है. 

प्रेशर कुकर को हमेशा धीमी आंच पर ही गैस पर रखें. तेज आंच में कुकर से पानी निकलने की समस्या ज्यादा होती है.