May 31, 2024, 11:28 AM IST
सऊदी अरब में तेजी से बढ़ रही हिंदू आबादी, क्या है वजह?
Aditya Prakash
हिंदू धर्म सऊदी अरब का तीसरा सबसे बड़ा धर्म है. 2020 में जारी आंकड़ों के मुताबिक यहां 708,000 हिंदू रहते हैं.
फिलहाल यहां 1.3% आबादी हिंदुओं की है. 2010 में यहां 1.1% हिंदू थे, जबकि 2000 में हिंदुओं की संख्या महज 0.6% थी.
पिछले कुछ दशकों में सऊदी अरब में रहने वाले हिंदुओं की आबादी में तीव्र वृद्धि देखी जा सकती है.
सऊदी में रहने वाले अधिकांश हिंदू भारत और नेपाल से आए हुए प्रवासी हैं.
साल 2001 के बाद से भारतीय और नेपाली हिंदुओं का यहां पर बड़ी संख्या में प्रवास हुआ है. यही कारण है कि यहां हिंदू आबादी में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सऊदी अरब मूल रूप से एक इस्लामी धर्मतंत्र है. सुन्नी इस्लाम यहां का राष्ट्र धर्म है.
प्यू रिसर्च की 'द फ्यूचर ऑफ वर्ल्ड रिलीजन' रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी में 2050 तक हिंदुओं की आबादी 1.6% की हो जाएगी.
अरब देशों की बात करें तो सबसे ज्यादा 15.9% हिंदू आबादी कतर में मौजूद है.
अरब देशों में कतर के बाद सबसे ज्यादा यूएई और कुवैत में 10%-10%, बहरीन में 9.8%, ओमान में 5.5%, और सऊदी में 1.3% हिंदू आबादी रहती है.
Next:
Jaya Kishori की इस बात को मान लिया तो कभी नहीं खाएंगे धोखा
Click To More..