May 24, 2024, 08:02 PM IST

इस मुस्लिम देश में खुला पहला नाइट क्लब शराब के लिए है खास नियम

Smita Mugdha

ज्यादातर मुस्लिम देशों में नाइट क्लब और सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने को लेकर काफी सख्त नियम हैं. 

हालांकि, सऊदी अरब ने पिछले कुछ सालों में अपनी कट्टर और रूढ़िवादी छवि को बदलने की पूरी कोशिश की है. 

सऊदी अरब में कुछ साल पहले ही महिलाओं को गाड़ी चलाने का अधिकार मिला है और भी कई बदलाव हुए हैं. 

फुटबॉल मैचों के आयोजन से लेकर रोनाल्डो को अपनी लिव पार्टनर के साथ रहने की अनुमति देकर सऊदी ने बदलाव की नींव रखी है.

अब इस मुस्लिम देश में पहला नाइट क्लब खुला है, जहां लड़के-लड़कियां खुलकर पार्टी कर सकते हैं. 

हालांकि, इस नाइट क्लब में प्रवेश के लिए एक शख्स को 3 लाख रुपये खर्च करने होंगे और इसमें कई पाबंदियां भी लागू हैं. 

नाइट क्लब होते हुए भी यहां पर शराब नहीं मिलेगी, क्योंकि सऊदी अरब में शराब रखने और पीने को लेकर सख्त कानून हैं. 

इस नाइट क्लब में आम लोग प्रवेश नहीं कर सकते हैं और सिर्फ क्लब मेंबरशिप के आधार पर ही प्रवेश मिलता है.

विशेषज्ञों का मानना है कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस देश में दूसरे देशों के कुशल कामगार युवाओं को आकर्षित करने के लिए कई सुधार कर रहे हैं.