मुंबई के पवई इलाके में लोगों ने पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया. दरअसल, आज (6 जून) मुंबई पुलिस और बीएमसी की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी. इसका बाद लोगों ने पुलिस और बीएमसी की टीम पर पथराव कर दिया. इस पथराव में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गुस्से में लोगों ने किया पथराव
जानकारी के अनुसार, यह घटना पवई के भीमनगर इलाके में हुई, जो कि एक स्लम एरिया है. यहां झोपड़ियों पर बेदखली की कार्रवाई करने गए नगर निगम (BMC) के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के भारी गुस्से का सामना करना पड़ा. बीएमसी ने जैसे ही यहां कि झोपड़ियां तोड़नी शुरू की लोगों का गुस्सा भड़क गया और गुस्साए लोग उन पर पथराव करने लगे.
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस और BMC की टीम पर हुए पथराव का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़ पुलिकर्मियों का विरोध करते हुए उन पर पथराव करती नजर आ रही है. भीड़ में शामिल ज्यादातर लोगों ने अपने हाथ में झंडे और पोस्टर पकड़ रखे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस अतिक्रमण ड्राइव को आगे चलाया जाएगा या नहीं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.