अमेरिका की क्रिकेट टीम ने धमाल मचाल दिया है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 11वें मैच में अमेरिका ने पाकिस्तान को धूल चटा दी है. दल्लास में खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए पाक टीम ने 159 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में अमेरिका भी 159 रन ही बना पाया. दोनों टीमों के स्कोर बराबर होने पर मैच सुपर ओवर में चला गया, जिसमें अमेरिका ने 5 रन से बाजी मार ली.
{{{body}}}
{{datetime}} {{/tweet_id}}