Today Horoscope: वैदिक ज्योतिष में 12 राशियों के बारे में बताया गया है. ग्रह नक्षत्रों की चाल के मुताबिक इन सभी राशि के जातकों के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे में राशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 07 जून 2024, शुक्रवार का दिन (07 June 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है. इसके बारे में ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार (Pritika Majumdar) से जानते हैं कि आपका आज का दिन कैसा रहेगा...
🌹मेष राशि-उपाय-"ॐ सों सॉमायो नमः"
आज दिन शुभ रहेगा. वाणी पर नियंत्रण रखें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. नौकरी में आपका वर्चस्व बना रहेगा. व्यवसाय करना लाभप्रद साबित होगा. आज आप पैसों का निवेश कर सकते हैं. सामाजिक कार्य करने की इच्छा मन में जागृत होगी. जिसके कारण आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
🌹वृषभ राशि-उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन मिश्रित रहेगी.विवाद को बढ़ावा. न दें यात्राएं आज आपकी सफल होंगी. नेत्रों में विकार उत्पन्न हो सकता है. बगैर मांगे किसी को अपनी महत्वपूर्ण सलाह न दें. व्यवसाय की यात्रा से लाभ की स्थिति बनेगी. बेवजह टेंशन के कारण दिन भर आज आप परेशान रहेंगे.
🌹मिथुन राशि-उपाय-"ॐ नामो वागबते रुद्राय नमः"
आज दिन मिश्रित रहेगी.कोई बड़ा खर्च आपके सामने आ सकता है. पैसों की व्यवस्था नहीं होने के कारण थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अपनों से मतभेद की स्थिति बन सकती है. जिससे आपके कार्यों में विलंब होगा. पारिवारिक प्रसंग के मामले में परिवार से आज कहा सुनी होने की संभावना है.
🌹कर्क राशि-उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आपके जीवनसाथी की हेल्प मिलेगी. व्यवसाय की यात्रा सफल रहने के योग हैं. व्यापार व्यवसाय में आपको लाभ प्राप्त होगा. आज के दिन सट्टे व लाटरी के चक्कर में आपका पैसा बर्बाद होगा. आज अपने क्रोध एवं वाणी पर नियंत्रण प्राप्त करें.
🌹सिंह राशि-उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन मिला जुला रहेगा.पूजा पाठ व सत्संग आज आप करेंगे. जिसके कारण आपको आत्म शांति प्राप्त होगी. कोर्ट व कचहरी के कार्यों में आपको लाभ प्राप्त होगा. अंदर प्रसन्नता का भाव निर्मित होगा. किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने से कई लोगों से आपका परिचय होगा.
🌹कन्या राशि-उपाय-"ॐ कलीम वासुदेवाय नमः"
आज दिन उत्तम रहेगा.प्रयास सफल रहेंगे.अस्थाई संपत्ति की खरीद फरोख्त आज आप कर सकते हैं. अपनों के सहयोग से आपके काम बनेंगे. नौकरी में मातहतों की हेल्प आज आपको प्राप्त होती रहेगी. व्यापार व्यवसाय ठीक-ठाक चलेगा. दूसरों के कार्यों में ज्यादा इंटरेस्ट ना लें.
🌹तुला राशि-उपाय-"ॐ श्री गणेशाय नमः"
आप मन की चंचलता पर नियंत्रण बनाए रखें. कानूनी अड़चन आपके कार्यों से दूर होगी. जीवनसाथी से आपसी मतभेद भूल कर शांति से रहें. नौकरी में आज अधिकारी वर्ग आपको सपोर्ट करेंगे. निवेश करना आपके लिए फायदेमंद साबित होगा. घर बाहर आज शांति रहेगी.
🌹वृश्चिक राशि-उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आपको प्रयास ज्यादा करने पड़ेंगे. तभी सफलता प्राप्त होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा के कारण आपके आय में वृद्धि होगी. व्यापार व्यवसाय में मन अनुकूल फल प्राप्त होगा. नौकरी में अनुकूलता बनी रहेगी. निवेश करना आज आपके लिए लाभदायक साबित होगा.
🌹धनु राशि-उपाय-"ॐ कलीम मधुसूदनाय नमः"
धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान बनेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद आज आप ले पाएंगे. नौकरी में अनुकूलता बनी रहेगी. खर्च पर नियंत्रण रखें. जिसके कारण आपके कार्य बनेंगे. स्वास्थ्य की चिंता आपको बनी रहेगी.
🌹मकर राशि- उपाय-"ॐ नमः शिवाय नमः"
आज दिन आनुकुल रहेगा.घर बाहर के कार्यों में आज तेजी रहेगी. कोई तीसरा व्यक्ति कार्य में रुकावट डालने की कोशिश करेगा. आज नौकरों से आप परेशान हो सकते हैं. व्यवसाय में संतुष्टि आज रहेगी. जोखिम और जमानत के कार्य आपके पक्ष में रहेंगे.
🌹कुम्भ राशि-उपाय-"ॐ सौ सोमयो नमः"
कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. नौकरी में सहकर्मी आपके व्यवहार से दुखी हो सकते हैं. लाभ के अवसर आपके लिए दोपहर बाद बनेंगे. घर बाहर स्थिति तनाव पूर्वक रहेगी. जिसको आप अपने तरीके से हैंडल कर सकते हैं.
🌹मीन राशि -उपाय-"ॐ सों सोमायो नमः"
आज वाणी पर नियंत्रण रखें.क्रोध व वाणी के कारण आज आपके कार्य बिगड़ जाएंगे. व्यर्थ के बाद विवाद को बढ़ावा ना दें. स्वास्थ्य पर आज ज्यादा खर्च होगा. छोटी सी गलती आपके भविष्य के लिए समस्या बन जाएगी. व्यापार व्यवसाय में लाभ कम होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.