राजस्थान का वो मंदिर जहां दिन में 3 बार रंग बदलता है शिवलिंग
Aman Maheshwari
राजस्थान में भगवान शिव का एक ऐसा मंदिर है जहां पर शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है. इस मंदिर में भगवान शिव के अंगूठे की पूजा की जाती है.
यह मंदिर राजस्थान के माउंट आबू हिल स्टेशन के आबू पर्वत पर स्थित है. यह अचलेश्वर महादेव मंदिर शिव भक्तों के बीच खूब प्रसिद्ध है.
सावन के महीने में यहां पर भक्तों की खूब भीड़ लगती है. यहां पर शिवलिंग का रंग सुबह के समय लाल होता है दोपहर को रंग केसरिया हो जाता है.
शिवलिंग का रंग रात के समय श्याम रंग का हो जाता है. मंदिर में शिवलिंग के रंग बदलने के पीछे के रहस्य के बारे में कोई नहीं जानता है.
माउंट आबू हिल्स में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर में पंचधातुओं से बनी नंदी की मूर्ति भी स्थापित है. मंदिर को लेकर कई धार्मिक मान्यताएं हैं.
ऐसा कहा जाता है कि. अर्बुद पर्वत पर नंदी वर्धन हिलने से भगवान शिव की तपस्या में विघ्न आ रहा था. तब भगवान शिव ने नंदी को बचाने के लिए पर्वत पर अपना अंगूठा रख दिया था.
भगवान शिव के अंगूठे का निशान आज भी यहां पर मौजूद है जिसकी पूजा की जाती हैं. आप मंदिर दर्शन करने जाएंगे तो शिव जी के अंगूठे के निशान को देख सकते हैं.