राइटर, रिपोर्टर और स्टोरी टेलर, फॉरएवर स्पोर्ट्समैन. कुलदीप राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी रहे हैं. खेल व घुमक्कड़ी इनकी जिंदगी है. डेढ़ दशक से ज्यादा लंबे कैरियर में इन्हें कई बड़े संस्थानों में काम करने का अनुभव है. सोशल वर्क की पढ़ाई की है. खेल के अलावा स्थानीय, राजनीतिक, कृषि, शिक्षा, यूथ और डेवलपमेंट मुद्दों पर भी बराबर पकड़ है.
Thank you