May 20, 2024, 10:21 PM IST

किराए से मकान लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, मकान मालिक कभी नहीं करेगा परेशान

Sumit Tiwari

अक्सर जब हम किसी नए शहर में जाते तो सबसे पहले रहने के लिए घर खोजते है. इसके चलते किराए का घर लेना कॉमन हो गया है. 

लेकिन किराए का मकान लेते समय और लेने के बाद लोगों को कई तरह की परेशनियों का सामना करना पड़ता है. 

आज हम कुछ ऐसी बातों को बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर अगर आप घर लेते है तो इन परेशानियों से बच जाएंगे.

आप मकान को भाड़े पर लेने से पहले मकान मालिक और उसके परिवार से जुड़ी सारी चीजें जो आपके काम की है उनकी जानकारी रखें.  

मकान में घुसने से पहले रेंट एग्रीमेंट ज़रूर बनवाएं. ध्यान रहे, रेंट एग्रीमेंट में किराया देने की तारीख़, किराया बढ़ाने, मेंटनेंस चार्ज और किसी तरह की पेनाल्टी के बारे में पहले ही लिखा लें. 

मकान मालिक द्वारा हस्ताक्षर किए हुए दस्तावेजों या एग्रीमेंट की हमेशा दो कॉपी रखें. इसका ध्यान दें कि मकान मालिक ने कोई शर्त अपनी तरफ से तो नहीं जोड़ दी है. 

एग्रीमेंट में सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में पैसे देने की शर्तों को ध्‍यान से पढ़ें. मकान ख़ाली करते समय इसे कब लौटाया जाएगा या एडजस्ट किया जाएगा, ये सारी जानकारी पहले ही ले लें.

अगर आप महीने का किराया ऑनलाइन पे करते है तो ये बेहतर होगा. लेकिन अगर आप कैश में किराया दे रहे है तो रशीद जरूर ले. 

पानी किस समय आता है या बिजली का मीटर अलग है या नहीं, ये सारी जानकारी आप पहले ही ले लें. जिससे की आगे किसी तरह की कोई परेशानी न आए.  

हर महीने आप किराया चुकाने के बाद ‘रिसीव्‍ड’ जरूर लिखवाएं. बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन पे करें. इससे हर चीज का हिसाब आपके पास हमेशा रहेगा.